प्रदेश के सभी मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी में हफ्ते में रविवार, सहित सातों दिन कोविड-19 टीकाकरण के नए निर्देश के तहत इंदौर में भी इसे लागू किया गया है। सीएमएचओ डॉ. बीएस सेत्या ने बताया कि इंदौर में एमवायएच, जिला अस्पताल, पीसी सेठी, हुकुमचंद पॉलीक्लीनिक, मल्हारगंज, सिविल अस्पताल (महू), सांवेर, मानपुर आदि के सरकारी अस्पतालों में सातों दिन वैक्सीन लगेंगे। इसके अलावा वैक्सीनेशन के जो सेंटर जो रोज संचालित होते हैं वे भी वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर संचालित होते रहेंगे। मंगलवार और शुक्रवार को नियमित टीकाकरण और कोविड-19 टीकाकरण भी होगा।
आज फिर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र दूसरे डोज के लिए तैयार टीमें
इधर, 2 सितम्बर को फिर दूसरे डोज के वैक्सीनेशन के लिए टीमें तैयार हैं। इसके लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कई सेंटर बनाए गए हैं। यहां कोविशील्ड व कोवैक्सीन दोनों उपलब्ध रहेंगे। लोगों से अपील की गई है कि जिनके पहले डोज के निर्धारित अवधि खत्म हो गई है वे दूसरा डोज अवश्य लगाएं।
0 टिप्पणियाँ