Header Ads Widget

Responsive Advertisement

फिल्म एवं दूरदर्शन के माध्यम से महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिला अभिनेत्री नवनी परिहार

 

वेबिनार में विविभन्न राज्यों के 562 प्रतिभागियों ने भाग लिया 

इंदौर 18सितम्बर । इंदौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क, इंदौर द्वारा महिला सशक्तिकरण” विषय पर एक दिवसीय नेशनल वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें देशभर के कई राज्यों से 562 प्रतिभागियों ने पंजीयन करवाया व भाग िलया। इस आयोजन के सभी वक्ता इस महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी रहे हैं।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. आर के शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. विक्टर पाल, प्रोफेसर क्राइस्ट यूनिवर्सिटी ने अपने संबोधन में कहा कि महिला सशक्तिकरण में भारत सरकार की सभी योजनाएं कारगर रही है। इस हेतु जन जागृति की आवश्यकता है। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री श्रीमती नवनी परिहार ने अपने उद्बोधन में कहा कि फिल्म एवं दूरदर्शन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को काफी बढ़ावा दिया गया है और आगे भी प्रयास जारी है। डॉ. अजय चोरे, चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह द्वारा सशक्त बनाया जा रहा है। डॉ. दीपाली माथुर, भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, सोनीपत ने हरियाणा क्षेत्र की महिलाओं की स्थिति एवं सरकारी योजना के क्रियान्वयन में कमी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी पी मैथ्यू ने स्वागत भाषण दिया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा श्रीवास्तव एवं कल्पना शर्मा ने किया। प्रश्नोत्तर कार्यक्रम मानसी रस्तोगी ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. राजेंद्र कुमार शर्मा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ