शहर के सभी प्रमुख मुक्तिधामों में अब स्वर्गारोहण सीढ़ी (शव ले जाने के लिए) नि:शुल्क मिलेगी। अन्नपूर्णा क्षेत्र माहेश्वरी समाज द्वारा बनवारीलाल जाजू सभागृह में स्वर्गारोहण सीढ़ी का लोकार्पण किया गया। संस्था के रामस्वरूप मूंदड़ा ने बताया यह सीढ़ी शहर के प्रमुख मुक्तिधामों में रखी जाएगी, जहां हर समाज का व्यक्ति नि:शुल्क उपयोग कर सकेगा। संस्था के अध्यक्ष मनीष बिसानी ने कहा कि संस्था पहले चरण में 31 ऐसी सीढ़ियां उपलब्ध करा रहा है। प्रथम दो सीढ़ियां पंचकुइया मोक्षधाम को प्रदान की गई हैं।
मुख्य अतिथि ओरिएंटल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. सुनील सोमानी थे। माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश मूंगड़ ने संस्था की पहल का स्वागत किया। इस अवसर पर संस्था द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीन के कैंप में सतत सेवा देने वाले कोरोना वॉरियर्स का भी सम्मान किया गया। संस्था सचिव मनीष जाखेटिया ने बताया कार्यक्रम में घनश्याम झंवर, विजय लड्ढा, भरत तोतला आदि मौजूद थे। संचालन अर्चना माहेश्वरी व महिला संगठन सचिव सीमा माहेश्वरी ने किया। आभार प्रहलाद मोदानी ने माना।
0 टिप्पणियाँ