मूसाखेड़ी चौराहे पर सोमवार देर शाम एक निजी ट्रेवल्स की बस द्वारा दो वाहनों को टक्कर मारी गई थी। बस का चालक कूदकर भाग गया था। बस करीब 100 फीट तक बिना चालक के चलती रही थी। इस दौरान टीआई ने सड़को के किनारे पड़े पत्थर पहियों के नीचे पटककर उसे रोका था। मंगलवार को सांसद,नगर अध्यक्ष व अन्य नेताओं ने भूमि पूजन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। यहां टीआई को मंच पर बुलाकर उनका सम्मान किया गया। आजाद नगर टीआई इंद्रेश त्रिपाठी का भाजपा सांसद शंकर लालवानी,नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे व अन्य बीजेपी के नेताओ ने हार पहनाकर सम्मान किया। सोमवार रात में चौहान ट्रेवल्स की यात्री बस ने अनियंत्रित रूप से बेकाबू होकर मुसाखेड़ी चौराहे पर लोगों को टक्कर मार दी थी। बस के ब्रेक फेल होने से ड्राइवर चलती बस से कूद गया था यह देख, मुसाखेड़ी चौराहे पर पुलिस चेकिंग व ट्रैफिक व्यवस्था के लिए तैनात थाना प्रभारी आजाद नगर इंद्रेश त्रिपाठी व उनकी टीम ने अपनी सक्रियता से बस को रोककर बड़े हादसे को टाला था। इस काम की एसपी आशुतोष बागरी ने भी सराहना की थी।
0 टिप्पणियाँ