Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डीएवीवी में आजादी के अमृत महोत्सव का आगाज आज से:स्वतंत्र भारत का वैश्विक कर्तव्य विषय पर व्याख्यानमाला, तीन मंत्री सहित सांसद-विधायक होंगे शामिल

 

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय - Dainik Bhaskar
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत व्याख्यानमाला का आयोजन शनिवार को किया है। यह आयोजन तक्षशिला परिसर स्थित सभागार में सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जिसमें तीन मंत्री सहित सांसद-विधायक, कुलपति सहित विवि प्रबंधन के अधिकारी शामिल होंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुसार स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रबंधन भी 75 कार्यक्रम आयोजित करने का जा रहा है। इसका पहला कार्यक्रम शनिवार को होगा। तक्षशिला परिसर के सभागार में आयोजित व्याख्यानमाला में मुख्य अतिथि मप्र के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, अति विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, विशिष्ट अतिथि सांसद शंकर लालवानी, विधायक आकाश विजयवर्गीय और प्रो.रजनीश जैन उपस्थित होंगे। जबकि मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मुकुल कानिटकर होंगे। इस ‌व्याख्यानमाला का विषय स्वतंत्र भारत का वैश्विक कर्तव्य रहेगा।

समितियों ने की तैयारी

गौरतलब है कि अमृत महोत्सव के आयोजनों के लिए विवि प्रबंधन द्वारा 4 से ज्यादा समितियों का गठन किया गया है। जिन्हें अलग-अलग आयोजनों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इन समितियों में चार से पांच सदस्य शामिल है। जिनके द्वारा सभी तैयारियां की गई है। इन समितियों द्वारा सामाजिक, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां सहित अन्य आयोजन की बागडोर संभाली जाएगी।

युवा पीढ़ी को मिले जानकारी

उल्लेखनीय है कि विवि प्रबंधन पहली बार अमृत महोत्सव के रूप में ये आयोजन कर रहा है। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य यह है कि युवा पीढ़ी को जानकारी मिली कि कितनी कठिनाई से और कितनी बड़ी कीमत चुकाकर ये आजादी मिली है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ