Header Ads Widget

Responsive Advertisement

छठी से आठवीं तक के स्कूल खुले:कम ही बच्चे पहुंचे, ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन चली क्लास

 

क्लास में ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी कराई गई। - Dainik Bhaskar
क्लास में ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी कराई गई।

17 महीने बाद बुधवार को पहली बार छठी से आठवीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले गए, लेकिन छात्रों की संख्या कम रही। हालांकि जो छात्र स्कूल पहुंचे। उन्हें मास्क लगे होने, थर्मल चेकिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही प्रवेश दिया गया। क्लास में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया। सहोदया ग्रुप के अध्यक्ष यूके झा ने बताया कि सीबीएसई स्कूलों ने छठी से आठवीं तक के छात्रों के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी, लेकिन पालकों ने सहमति पत्र नहीं दिए। हालांकि जो छात्र स्कूल पहुंचे, उन्होंने ऑफलाइन और जो घर में रहे उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई कराई गई। झा के मुताबिक, 15 सितंबर तक अलग-अलग दिन एक-एक कर स्कूल खोले जाएंगे। बुधवार को पालक ही छात्रों को स्कूल छोड़ने व लेने आए। सत्यसाईं, चोइथराम, सिका सहित कई स्कूलों में ऑनलाइन क्लासें चलती रहीं।

असेंबली नहीं हुई, छात्रों को प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठाया
प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल प्रकाश चौधरी ने बताया छठी से आठवीं तक 300 छात्र हैं, लेकिन 110 पहुंचे। छात्रों की असेंबली नहीं हुई। क्लास में ही उन्हें प्रार्थना कराई गई। वहीं छात्रों को बैठने के लिए प्लास्टिक की कुर्सियां दी गईं। दरअसल, इसे बाहर निकालकर सैनिटाइज करने में आसानी होती है।

घर से ही लाए लंचबॉक्स और पानी, स्कूल के खाने पर रोक
कोरोना संक्रमण काल में शासन ने स्कूलों से मिलने वाले मील (खाने) पर पाबंदी लगा रखी है। इसलिए बच्चे घर से ही लंच बॉक्स और पानी लाए थे। वहीं हर क्लास खत्म होने के बाद बच्चों के हाथ सैनिटाइज कराए जा रहे थे। स्कूलों में छात्र संख्या कम होने पर एक डेस्क पर एक ही बच्चे को बैठाया गया था।
वे मुख्य स्कूल जो खुले
प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल, क्लॉथ मार्केट हायर सेकंडरी स्कूल, सेंट पॉल, सेंट रेफियल्स, जेजी एचएसएस महू, एनी बेसेंट, सेंट जोसेफ, लिटिल फ्लावर, विद्या सागर सहित कई सीबीएसई और एमपी बोर्ड के स्कूल खुले रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ