Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पर्यटन को मिलेगी गति:मांडू काे पहचान दिलाने के लिए बड़े शहराें में करवाएंगे प्रचार, फाॅसिल पार्क बनेगा आकर्षण

मांडू में फाॅसिल पार्क का काम पूरा हाे चुका है। - Dainik Bhaskar
मांडू में फाॅसिल पार्क का काम पूरा हाे चुका है।
  • पूर्व कलेक्टर सिंह ने 14 माह में बदली तस्वीर, नवागत कलेक्टर डाॅ. जैन ने कहा धराेहर काे सहेजना प्राथमिकता

माडू के पर्यटन को एक बार फिर गति मिलेगी। जो पहल हो चुकी है उससे आगे और नई कार्य योजना के साथ मांडू की तस्वीर बदलेंगे। यहां पर्यटकों के आकर्षण के लिए साहसिक गतिविधियां, मनोरंजन के साधन, पर्यटकों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधा पर प्रशासन का विशेष फाेकस रहेगा।

अब नवागत कलेक्टर पंकज जैन ने भास्कर से चर्चा में कहा मांडू का दौरा कर स्थिति स्पष्ट करना है जिससे मांडू देश दुनिया की पहचान बने। यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के हरसंभव प्रयास करेंगे। मांडू हमारे जिले, प्रदेश व देश की शान है और बेहतर प्रयास किए जाएंगे।

गाैरतलब है कि पूर्व कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने 14 महीने में मांडू में डायनासोर फॉसिल पार्क, हिमालय की तर्ज पर चांद तारे दिखने वाले दो कमरे, 10 पीपी कॉटेज, आर्ट गैलरी, बूढ़ी मांडव पहुंच मार्ग पर विशेष फोकस कर कार्य किया था। नर्मदा परियोजना लगभग पूरी होने वाली है। इसमें कला केंद्र आर्ट गैलरी का काम पूरा हाे गया है।

इनका प्रस्ताव बनाया था : माल रोड, सागर तालाब का साैंदर्यीकरण, डायनासोर लाइट एंड साउंड शाे, डायनासोरनुमा अंडे वाले छह कमरे, मांडू को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में पहचान दिलाने की पहल, भारत भवन की तर्ज पर रंगमंच सूचना एवं व्याख्या केंद्र का प्रस्ताव बनाया गया था।
बड़े शहरों में मांडू का करेंगे प्रचार : एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य प्रमुख स्थानाें पर मांडू की तस्वीरें लगाएंगे। प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों पर हम मांडू का प्रचार-प्रसार करेंगे।

टूरिज्म हब बनाएंगे, पर्यटक 1 से 2 दिन रुक सके इसे लेकर पहल करेंगे : कलेक्टर जैन
कलेक्टर पंकज जैन ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मूलभूत सुविधाओं पर विशेष फोकस किया जाएगा। टूरिज्म हब बनाएंगे, पर्यटक 1 से 2 दिन रुक सकें इसे लेकर पहल करेंगे। जो प्रस्ताव है उन्हें मूर्त रूप देंगे। मांडू पहुंचकर क्या कुछ और किया जा सकता है उस पर कार्ययाेजना तैयार की जाएगी। मांडू में ट्राइबल टूरिज्म, होमस्टे, मनोरंजन के साधन सड़क, बेहतर पार्किंग सुविधा आदि पर काम किया जाएगा।

और... 6.5 करोड़ रुपए साल के इतिहास की जानकारी मिलेगी
मांडू से 5 किमी और धार से 30 किमी दूरी पर पर्यटकों के लिए डायनाेसाेर फाॅसिल पार्क आकर्षण बनता जा रहा है। 6.5 करोड़ साल के इतिहास की जानकारी यहां मिलेगी। पर्यटकों को यहां पर डायनासोर के रहन-सहन खान-पान और उनके जीवन से जुड़ी जानकारी जानने के साथ ही पार्क में रखे डायनासोर के 24 अंडे और अन्य फॉसिल देखने को मिलेंगे। 10 एकड़ क्षेत्र में यह पार्क 5 लोटस पॉन्ड, 4 बगीचे, तीन से चार हट्स, 10 कॉटेज पीपीपी मॉडल पर बने हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ