देशभर में सदस्य बनाकर निवेश कराने के नाम पर करीब करोड़ों की ठगी करने वाली संजीवनी क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के इंदौर के कर्ताधर्ता को एसआईटी की टीम ने पकड़ा है। फिलहाल उसे 6 घंटे बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पूर्व में कुछ सदस्यों को पकड़ा जा चुका है।
एसपी आशुतोष बागरी के मुताबिक एसआईटी ने संजीवनी को ऑपरेटिव सोसायटी से जुड़े इंदौर के अधिकारी लक्ष्मण शर्मा निवासी अहिल्या नगर अन्नपूर्णा रोड को पकड़ा है। आरोपी पर 5 हजार का इनाम था। शर्मा का नाम सहकारिता विभाग के पत्र में सामने आया था। इसके बाद से पुलिस उसे तलाश रही थी।
बताया जाता है, बुधवार शाम उसे एसआईटी ने एमआईजी पुलिस के सुपर्द किया था। इसके बाद प्रभारी टीआई सुरेन्द्रसिंह और एएसआई भोला उससे अलग बात करते रहे। करीब एक बजे उसकी तबीयत खराब होने की बात की गई। उसे एमवाय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक लक्ष्मण शर्मा से पूछताछ ना हो, इसके लिए उसे बीमार बताकर मामले को दबाने की कोशिश की गई है।
विदेशों समेत देशभर में फैला है नेटवर्क
संजीवनी क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाईटी का नेटवर्क देशभर समेत विदेशों में फैला है। राजस्थान में पूर्व में इसे लेकर जांच एजेंसियों ने खुलासा किया था। इसमें न्यूजीलैंड, दुबई में रुपए इंवेस्ट करने की बात सामने आई थी। इसके साथ ही इसकी जयपुर, जोधपुर ओर अन्य स्थानों पर करोड़ों की प्रॉप्रटी सामने आई थी। देशभर में सोसायटी द्वारा 59 हजार लोगों से 953 करोडों रुपए ठगे गए थे। मामले में जयपुर में देवीसिंह,किशन सिंह, शैतान सिह, नरेश सोनी को जांच एजेंसियों ने पकड़ा था। इंदौर में आरएनटी मार्ग पर इसका ऑफिस चलाया जा रहा था।
0 टिप्पणियाँ