इंदौर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने इंदौर जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण की प्राप्त महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिये कहा कि इंदौर जो तय करता है, उसे सब मिलकर पूरा करते है। चाहे कितना भी चुनौतिपूर्ण कार्य हो, या कठिन लक्ष्य सबको, सबके सहयोग से पूरा किया जाता है। यह इंदौर की विशेषता है। उन्होंने कहा कि इंदौर में टीकाकरण के लिये अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिये सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि शासन-प्रशासन की कुशल रणनीति और सूक्ष्म कार्ययोजना से यह लक्ष्य हासिल हुआ है।
0 टिप्पणियाँ