Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डेंगू बीमारी से बचाव और उपाय

इंदौर:मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि डेंगू बीमारी के प्रति सभी नागरिक सचेत रहें। उन्होंने डेंगू से बचाव के लिए नागरिकों से अपील की है कि अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें। कहीं पर भी पानी इकट्ठा नहीं होने दें। 

      बरसात में मलेरिया/डेगू रोग फैलता हैजिसमें मरीज को ठंड लगकर बुखार आता है। प्रायः बरसात के दिनों में जल जमा हो जाता है जो खेततालाबगड्ढेखाईघर के आसपास रखे हुए टूटे-फूटे डब्बेपुराने टायरपशु के पानी पीने का होद इत्यादि में होता है। इस प्रकार के भरे हुए पानी में प्रायः मच्छर के लार्वा पैदा होते हैजो बाद में मच्छर बनकर रोग फैलाते है। मलेरिया से बचाव हेतु घर के आसपास जल जमा न होने दे। रूके हुए पानी में मिट्टी का तेल या जला हुआ ऑईल डालें। कूलरफूलदानफ्रिज ट्रे आदि को सप्ताह में एक बार अवश्य साफ करें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। कीटनाशक का छिड़काव करवायेंमलेरिया रोग हो जाने पर खून की जांच अवश्य करायें एवं चिकित्सक की सलाह से पूर्ण उपचार लें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ