Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने इएनसी ऑफिस का निरीक्षण किया



इंदौर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने भोपाल में  प्रमुख अभियंता ऑफिस पहुकर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की और विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए की  सभी सिंचाई परियोजना के लिए समय-सीमा में काम पूर्ण करने के लिए त्रैमासिक रिपोर्ट बनाई जाए।

प्रदेश के अधिकतर डैम क्षमता के 80 प्रतिशत और  कुछ डैम 70 प्रतिशत तक भर चुके है।  यह प्रदेश के किसानों और जनता के लिए उपयोगी होंगे अभी भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में वर्षा से पानी भराव लगातार जारी है। किसानों को रबी की फसल के लिए पर्याप्त पानी उपब्ध हो सकेगा।

नवीन सिंचाई परियोजना के टेंडर करने से पहले संबंधित क्षेत्र में सिंचाई की आवश्यकताओ के आधार ही  प्राथमिकता से काम शुरू किया जाये। मंत्री श्री सिलावट ने कहा की जो सिंचाई परियोजना  पूर्ण हो रही है। उनके संबंध में जानकारी अघतन कर लोकार्पण के लिए कार्योजना बनाई जाए।     

मंत्री श्री सिलावट ने निर्देश दिए की परियोजना के हितग्राही किसानों का सम्मेलन भी आयोजित किया जाए और किसानों की  समस्याओं का पूर्णता निराकरण करने के बाद ही परियोजना का शुभारंभ किया जाए । इसके लिए हितग्राही किसानों से चर्चा की जाए और परियोजना के संबंध में किसानों को व्यापक जानकारी दी जाए।

      प्रमुख अभियंता  श्री डावर ने बताया की कुंडलियां परियोजना में  20  हजार हेक्टेयर की सिंचाई होगी जिसका लोकार्पण अक्टूबर में किया जाना प्रस्तावित है। मोहनपुरा कुंडलियां परियोजना से कुल 1 लाख 45 हजार हेक्टेयर में सिंचाई प्रस्तावित है जिसमे से कुंडलियां परियोजना पूर्ण हो चुकी है।  बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

  *मंत्री श्री सिलावट ने प्रमुख अभियंता ऑफिस का निरीक्षण किया*

      मंत्री श्री सिलावट ने जल संसाधन भवन का औचक निरीक्षण किया और भवन में साफ-सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। और  कार्यालय प्रमुख को कार्यालय में आने वाले प्रत्येक आगंतुक की प्रवेश रजिस्टर में इंट्री करने को कहा । मंत्री श्री सिलावट ने विभाग के सभी अधिकारियो को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए सभी को मास्क लगाने और  सेनेटाइजर का उपयोग करने के लिए बाहर ही डिस्पेंसर भी लगाया जाने के निर्देश दिए। मंत्री श्री सिलावट ने विभाग की संचालित परियोजना की अघतन जानकारी को प्रदर्शित किया जाए और उसके संबंध में बुकलेट भी जारी की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ