Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर श्री सिंह ने डेंगू से बचाव के उपायों के बारे में लोगों को दी समझाइश

इंदौर:मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर प्रदेश भर में “डेंगू के संग जंग – जनता के संग अभियान की शुरुआत गुरुवार 15 सितंबर से की गई। डेंगू से बचाव अभियान के तहत इंदौर जिले में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री मनीष सिंह, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया और आयुक्त नगर निगम सुश्री प्रतिभा पाल ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-दो के अंतर्गत पतरे की चाल (मालवा मिल चौराहे के पास) पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने यहां स्थानीय लोगों को समझाइश दी कि डेंगू से बचाव के लिए साफ-सफाई बनाए रखें और  एक स्थान पर पानी को एकत्रित ना होने दें। कलेक्टर श्री सिंह ने लोगों से अपने घर और आसपास को स्वच्छ बनाएं रखने की अपील करते हुए कहा कि हम स्वच्छता रखेंगे तो कई बीमारियों से बच जायेंगे। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लार्वा नष्ट करने की कार्रवाई भी की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ