Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में बजरंग दल का विरोध:फिल्मी स्टाइल में बनाई गणेश प्रतिमा का बजरंग दल ने किया विरोध, बंगाली कारीगर ने माफी मांगी

 

बंगाली कारीगरों द्वारा कई सालों से भगवान गणेश और दुर्गाजी की प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है। इन कारीगरों द्वारा बनाई गईं प्रतिमाएं शहर भर में विराजित की जाती हैं। इस बार गणेश जी की मूर्ति को फिल्मी स्टाईल में बनाने को लेकर बजरंग दल गुस्सा हो गया ओर कलाकार से मूर्ति की सूरत बदलवाकर उन्हे हिदायद देकर छोड़ा गया। बजरंग दल के तनु शर्मा गुरुवार को हिंदूवादी संगठन के लोगों के साथ बंगाली चौराहा स्थित बंगाली कारीगर के पास पहुंचे थे। यहां उन्होंने फिल्मों के विलेन की तर्ज पर बनाई गई प्रतिमा को लेकर आपत्ति ली। जिसमें कलाकार से उसे बदलने के लिए कहा गया। साथ ही उन्हें कहा गया कि वह हिंदू देवी देवताओं का अपमान ना करें। नहीं तो इसका परिणाम ठीक नहीं होगा। बंगाली कारीगरों ने यहां नई और पुरानी फिल्मों के विलेन जैसे दिखने वाले कलाकारों को गणेश जी की प्रतिमा के पास खड़ा किया गया था। साथ ही गणेश जी को भी भाई की स्टाईल में दिखाया गया था। बाद में गणेश जी की पूरी वेशभूषा बदली गई। बंगाली कारीगरों द्वारा उक्त मूर्ति एरोड्रम रोड़ पर रहने वाले अक्षय ने बनवाई थी। बजरंग दल के नेताओं ने उनसे भी संपर्क किया और इस तरह की प्रतिमा ना बनवाने की बात की। इसके लिए अक्षय से सामूहिक रूप से माफी भी मंगवाई गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ