Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंडस्ट्रियल सेक्टर्स पर सीजीएसटी की नजर:सांवेर रोड व पोलोग्राउण्ड की कन्फेक्शनरी फैक्टरियों पर छापे

 

शहर के  इण्डस्ट्रियल सेक्टर्स पर इन दिनों सेंट्रल गुड्स एवं सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) की नजर है। इसके मद्देनजर विभाग ने टैक्स चोरी की आशंका में सांवेर रोड व पोलोग्राउण्ड की कन्फेक्शनरी फैक्टरियों पर छापामार कार्रवाई की है। इसमें बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के सूत्र मिले हैं लेकिन विभाग ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है।

बताया जाता है कि जीएसटी की टीमें पोलोग्राउंड और सांवेर रोड की कन्फेक्शनरी फैक्टरियों पर जांच मेें जुटी हैं। इनमें पोलोग्राउण्ड स्थित वरुण, सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्रीफल कन्फेक्शनरी आदि शामिल हैं। दोनों समूहों का काफी लेन-देन सामने आया है जिसमें बड़े स्तर रॉ मटेरियल बिक्री के सबूत हाथ लगे हैं। यहां कच्ची पर्चियों पर कच्चा माल खरीदने से लेकर तैयार माल बेचा जा रहा था। जांच के घेरे में अन्य कन्फेक्शनरी यूिनट्स भी हैं जिसमें प्रोडक्शन और टर्न ओवर के बीच कई गड़बड़ियां हैं। इन कंपनियों ने इसके अलावा औद्योगिक नियमों का उल्लंघन भी किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ