Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हादसे के बाद सांसद के तीखे तेवर:अब गड्‌ढे से कोई हादसा हुआ तो मैं अधिकारी के खिलाफ एफआईआर कराऊंगा

 

बैठक में नाराजगी जाहिर करते सांसद लालवानी। - Dainik Bhaskar
बैठक में नाराजगी जाहिर करते सांसद लालवानी।

हल ही में ख़राब सड़क व गड्‌ढे के कारण एक्टिवा सवार छात्रा सरिता रणदा की गिरने से हुई मौत के बाद सांसद शंकर लालवानी काफी नाराज है। सोमवार शाम उन्होंने मामले में उन्होंने आईडीए, नगर निगम, पीडब्लुडी आदि अधिकारियों की बैठक ली और जमकर लू उतारी। उन्होंने कहा कि अब गड्‌ढे से कोई हादसा हुआ तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ मैं खुद एफआईआर दर्ज कराऊंगा।

इसके पूर्व लालवानी ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ कई सड़कों का दौरा किया। बाद में निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल की उपस्थिति में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि किसी के परिवार का सदस्य सुबह काम पर निकले और शाम को खराब सड़क के कारण घर न पहुंच पाए और इसकी वजह खराब सड़क हो तो यह बेहद दुखद है। आज से ही नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र के सड़कों के गड्ढे भरने का शुरू किया जाए। वहीं एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कहा कि वे सड़कों पर पेच वर्क शुरू करें। उन्होंने कहा कि 24 घंटे पानी निकासी पर ध्यान रखें। बैठक में विभाग के अधिकारियों द्वारा एक-दूसरे की जवाबदेही होने की बात पर भी नाराज हुए।

अधिकारी-कर्मचारी मैदान में नहीं आए तो समस्याओं के फोटो भेजेंगे

उन्होंने कहा कि टेक्निकल पॉइंट पर सभी विभागों के चेम्बर के ढक्कन एक जैसे हो, ताकि टूटने पर संबंधित विभाग तुरंत बदल सके। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सभी संंबंधित अधिकारियों को पता है कि कहां पानी भरता है लेकिन ज़िम्मेदार देखने भी नहीं जाते। अब सभी कर्मचारी-अधिकारी सड़क पर नज़र आए नहीं तो वे समस्याओं के फोटो खींचकर कमिश्नर को भेजेंगे और सख्त कार्रवाई के लिए कहेंगे। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कहा कि हवा बंगला से कैट की ओर बनने वाली सड़क के काम की गति बढ़ाए और वहां पर ठेकेदार ने जो गड्ढे खोदकर रखे हैं वे जनता को तकलीफदायक है। अगर इन गड्ढों में कोई गिरा तो मैं खुद अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ