Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शहर में लगातार दूसरे दिन हत्या की वारदात:रेसीडेंसी एरिया में प्रॉपर्टी ब्रोकर युवक की चाकू घोंपकर हत्या

 

कपिल मेव - Dainik Bhaskar
कपिल मेव

शहर में लगातार  दूसरे दिन हत्या की वारदात हुई। रेसीडेंसी एरिया में पुलिस अफसरों के बंगलों से महज कुछ दूर अज्ञात आरोपियों ने कपिल (38) पिता महेश मेव निवासी मूसाखेड़ी की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त कपिल अपने दोस्त हरीश परमार और पंकज के साथ आकाशवाणी केंद्र के पास बैठा था।

तभी चार-पांच युवक आए और बोले कि तुम हमें जानते नहीं हो क्या? इतना कहकर वे कुछ दूर चले गए। फिर एक युवक आया और कपिल से गले मिला व उसके गले में ही चाकू घोंप दिया। घटना के बाद आरोपी भाग निकले। अत्यधिक खून बहने से कपिल की मौत हो गई। कपिल प्रॉपर्टी ब्रोकर था और दिसंबर में ही उसकी शादी होने वाली थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ