Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अभिभाषक संघ ने कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन:एसडीएम पर अभिभाषक के साथ अभद्र व्यवहार का लगाया आराेप

 

अभिभाषक संघ ने गुरुवार काे एसडीएम कार्यालय में नायब तहसीलदार अविनाश सोनानिया को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर के नाम दिए ज्ञापन में आराेप लगाया कि बुधवार को एसडीएम प्रिया वर्मा के न्यायालय में सुनवाई के दौरान अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेशचंद तिवारी से अभद्र व्यवहार किया गया। साथ ही कर्मचारी काे तिवारी को न्यायालय से बाहर निकालने का आदेश दिया।

अभिभाषक संघ ने निंदा प्रस्ताव पारित कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि एसडीएम द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के संबंध में शीघ्र क्षमा याचना नहीं की गई तो उनके न्यायालय का बहिष्कार किया जाएगा। ज्ञापन सौंपते समय अभिभाषक संघ अध्यक्ष केदार पटेल, रामप्रसाद यादव, अनिल तिवारी, भारत शर्मा, महेंद्रसिंह राठौर, सैयद असगर अली, देवेंद्र यादव, सादिक खान, राजगोपाल सोमानी, सुनील वर्मा, सौरभ दुबे, विजय बोहरे, रूपेश यादव, संजीव कुंडल आदि अभिभाषक मौजूद थे।

मैंने किसी भी अभिभाषक का अपमान नहीं किया है
मैंने किसी भी अभिभाषक का अपमान नहीं किया है। बुधवार को अभिभाषक तिवारी द्वारा न्यायालय की सुनवाई के दौरान बार-बार उंगली दिखाकर बात की जा रही थी। मैंने सम्मानपूर्वक तरीके से जब विरोध किया तो उन्होंने मुझ पर वरिष्ठ अभिभाषक होने की बात कहते हुए दबाव बनाने का प्रयास किया। इसके बावजूद मैंने बात को आगे नहीं बढ़ाया, लेकिन अब अभिभाषक संघ द्वारा गलत आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिया है।
प्रिया वर्मा, एसडीएम कन्नौद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ