इंदौर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर से भेंट कर प्रदेश में चल रही विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं एवं कमांड एरिया डेव्हलपमेंट और वॉटर मैनेजमेंट कार्यक्रम के तहत सिंचाई परियोजनाओं को लेकर विचार-विमर्श किया।
मंत्री श्री सिलावट ने ग्वालियर एवं आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ के बाद उत्पन्न स्थितियों की केन्द्रीय मंत्री को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ