इंदौर:प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड रिसर्च द्वारा महँ भारतीय अभियंता भारत रत्न एम् विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस जिसे पुरे देश में इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया जाता है,पर अनेकों तकनीकी तथा और करियर उन्मुख गतिविधियों, कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
संसथान के कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा "हैकथॉन 1.0 ,पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता तथा “कैसे वर्तमान नवाचार दुनिया को बदल रहे हैं" विषय पर ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया गया, वहीँ इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार विभाग ने दो दिवसीय सर्किट डिजाइनिंग ,हैकथॉन कार्यक्रम और तकनीकी प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा "इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के अनुप्रयोगों से संबंधित स्मार्ट टेक्नोलॉजीज" और प्रोजेक्ट आइडिया प्रतियोगिता विषय पर आइडियाथॉन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। सिविल इंजीनियरिंग विभाग ने शॉर्ट वीडियो मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया, वहीँ मकैनिकल इंजिनीरिंग विभाग ने वेस्ट मैनेजमेंट, बायो प्रिंटिंग डिवाइसेज, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग विषयों पर आइडिया पार्टिसिपेशन का आयोजन।
इस अवसर पर पीआईईएमआर के निदेशक डॉ. मनोजकुमार देशपांडे ने छात्रों के 360 डिग्री विकास के लिए अप्लाइड साइयन्स विभाग द्वारा विभिन्न क्लबों और प्रकोष्ठों जैसे छात्र सलाहकार,परामर्श प्रकोष्ठ, पर्यावरण क्लब, गणित क्लब और अंग्रेजी भाषा क्लब के शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा इंजिनीर्स दिवस पर संसथान के विभिन्न विभागों द्वारा तकनिकी आयोजनों के लिए फैकल्टी मेंटर्स तथा छात्रों के प्रयासों की सराहना की।
0 टिप्पणियाँ