इंदौर जेल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कोरोना टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त होने पर नागरिकों, वैक्सीन प्रेरकों, टीका लगाने वाले कर्मियों, समाजसेवियों, जन-प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं और जिला प्रशासन, नगर निगम के अमले आदि को बधाई दी है। श्री सिलावट ने कहा कि इंदौर ने टीकाकरण के क्षेत्र में पुन: एक बार फिर रिकार्ड कायम किया है। यह हमारे लिये गौरवपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुये नागरिकों से सजग और सावधान रहने तथा कोविड अनुकूल व्यवहार की पालन की अपील भी की है।
0 टिप्पणियाँ