Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व अमले को सख्ती के साथ डायवर्सन टैक्स वसूलने के दिए निर्देश

इंदौर जिला प्रशासन द्वारा डायवर्सन टैक्स जमा नहीं करने वालों के खिलाफ सतत रूप से अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को तहसीलदारनायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी तहसीलदारनायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षकों को डायवर्सन टैक्स के बकायेदारों से सख्ती के साथ राजस्व वसूली करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

      कलेक्टर श्री सिंह ने डायवर्सन वसूली के लिए सभी तहसीलों में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रहवासी संघव्यवसायिक संस्थान एवं गृह निर्माण सहकारी समिति के सदस्य सभी बकायेदारों से डायवर्सन टैक्स एकत्रित कर निर्धारित समय अवधि तक संबंधित राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी के माध्यम से जमा कराएं। कलेक्टर श्री सिंह ने डायवर्सन शुल्क निर्धारित अवधि तक जमा नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में निरंतर रूप से डायवर्सन टैक्स की वसूली हेतु अभियान चलाया जाएगा और इसकी मॉनिटरिंग सभी अपर कलेक्टर एवं एसडीएम द्वारा की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ