इंदौर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने इंदौर जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिये आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह गौरवमयी उपलब्धि इंदौर शहरवासियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक तथा स्वयंसेवी संगठनों, धर्मगुरूओं, मीडिया सहित अन्य प्रबुद्धजनों आदि के जागरूक प्रयासों से मिली है। इस उपलब्धि में टीका लगाने वाले कर्मियों, स्वास्थ्य विभाग के अमले, जिला प्रशासन तथा नगर निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने सहयोग देने वाले सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद दिया है।
0 टिप्पणियाँ