काँग्रेस के वरिष्ठ नेता ओर पार्षदो का दल गुरूवार को निगम की महिला कमिश्नर से मिलने पहुंचा। इस दौरान यहां जमकर नेताओ ने कमिश्नर को खरीखोटी सुनाई। यहां पार्षदो ने कोरोनो के बाद डेंगू से शहर के परेशान होने की बात कही। कांग्रेस के नेताओ ने नाला टेंपिग को लेकर भष्ट्राचार का आरोप भी लगाया। निगम कमिश्नर ने भी बीमारियो ओर अन्य मुद्दो को लेकर गंभीर होने की बात कही। उन्होनें बताया कि निगम शहर में अच्छा काम कर रहा है।
नगर निगम में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल,विधायक संजय शुक्ला सहित अन्य नेताओ का दल गुरूवार को प्रतिभा पाल से मिलने पहुंचा था। यहां उन्होंने आयुक्त को जमकर खरीखोटी सुनाई। यहां बाकलीवाल ने शुरूआत करते हुए कहां कि आपने नाला टेंपिग करके शहर को डूबाने का काम किया है। एक इंज बारिश में शहर में पानी भरा जाता है। उन्होने बताया कि शहर में कोरोना के बाद अब डेंगू पैर पसार रहा है। जिसे लेकर नगर निगम ध्यान नही दे रहा।
भाजपा की गुलामी कर रहे है अधिकारी
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने बातचीत में कहां कि नगर निगम के अधिकारी भाजपा की गुलामी कर रहे है। कामो पर उनका ध्यान नही है। अधिकारी किसी की बात सुनने को राजी नही। उन्होंने नाला टेंपिग में दो हजार करोड़ के घोटाला होने की बात कही। इसके साथ ही कई आरोप लगाए।
पटवारी का नाम लेते ही चुप कराया
पूर्व कांग्रेस विधायक अश्विन जोशी ने आयुक्त पाल से कहां कि यहां जीतू पटवारी को लड़ना पड़ता है उनकी यह बात बोलते ही पास में बैठे विनय बाकलीवाल ने उन्हें चुप करा दिया। इसके बाद उन्होंने ने निगम के अधिकारियो पर पठ्ठावाद का आरोप लगा दिया। वही लसूड़िया इलाके में भष्ट्राचार की बात कही। उन्होंने भाजपा के नेताओ के हर कार्यक्रम के आने की बात कही। जबकि कांग्रेस के नेताओ को जानकारी नही दी जाती।
डेंगू को लेकर ज्ञापन दिया
आयुक्त पाल ने बताया कि ज्ञापन डेंगू को लेकर दिया गया था। प्रदेश में आंकडो में हम बेहतर है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को इसके लिये लगाया गया है। जनजागरूता के लिये निगम की टीम लगाई गई है।लोकल जनप्रतिनिधियो को भी इसके लिये काम में लगाया गया है। नाला टेंपिग जैसें मामलो में उन्होंने आरोपो को निराधर बताया उन्होंने कहां कि निगम की टीम इस मामले में अच्छा काम कर रही है।
0 टिप्पणियाँ