Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खैरवुड का अवैध व्यापार करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के मुख्य आरोपी को हुई जेल

-----


इंदौर स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। देवास जिले में स्थित खिवनी वन्य अभयारण्य में खैरवुड का अवैध व्यापार के मुख्य आरोपी को विशेष न्यायालय इंदौर के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) श्री आलोक कुमार ने बताया कि वन अपराध क्र. 28060/19 दिनांक 21 जनवरी2020 में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई में एक अंतर्राज्यीय गिरोह के लिप्त होने के साक्ष्य मिलने पर हरियाणा राज्य के सोनीपत निवासी मुख्य आरोपी को पकड़ा गया था। प्रकरण में गिरफ्तार किये 8 आरोपियों को 4 राज्यों से गिरफ्तार किया गया था। इस प्रकरण के मुख्य आरोपी के मुरथल सोनीपत को फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई कर तकरीबन 17 टन खैरवुड़ जब्त किया गया।

      मुख्य आरोपी खैरवुड से कत्था बनाने की फैक्ट्री का मालिक हैजो पिछले एक वर्ष से फरार था। इस आरोपी को जबलपुर से स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स को भोपालजबलपुर एवं इंदौर इकाई द्वारा पकड़ा गया है। मुख्य आरोपी का नेटवर्क मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्रगुजरातराजस्थानउत्तरप्रदेशहरियाणा और उत्तराखण्ड राज्य में फैला हुआ था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ