Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दो सुविधा:दो सरकारी अस्पतालों में अब ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी, एक अस्पताल में जांच की आधुनिक मशीनें लगेंगी

 

सुपर स्पेशिएलिटी में ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता दो हजार लीटर प्रति मिनट की है। - Dainik Bhaskar
सुपर स्पेशिएलिटी में ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता दो हजार लीटर प्रति मिनट की है।
  • सुपर स्पेशिएलिटी, एमआर टीबी अस्पताल में o2 प्लांट शुरू

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर शुक्रवार को सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल और मनोरमाराजे क्षय रोग अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया गया। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी और विधायक आकाश विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री केयर फंड की मदद से बने इस प्लांट का लोकार्पण किया। संभागायुक्त ने कहा ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता दो हजार लीटर प्रति मिनट की है।

लागत 1 करोड़ 80 लाख रुपए है। वहीं मनोरमाराजे अस्पताल में निर्मित ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 300 लीटर प्रति मिनट है, इसकी लागत 58 लाख रुपए है। यह प्लांट भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) द्वारा डिजाइन और विकसित किए गए हैं। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. संजय दीक्षित, डॉ. सुमित शुक्ला मौजूद थे।

रॉबर्ट नर्सिंग होम के सभी 72 बेड अब ऑक्सीजन वाले होंगे

शहर के पुराने अस्पतालों में शामिल रॉबर्ट नर्सिंग होम के सभी 72 बेड ऑक्सीजन वाले बनाए जाएंगे। आईसीयू भी सर्वसुविधायुक्त होगा। यह जानकारी शुक्रवार को संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक में दी गई। यहां जल्द ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा। परिसर की पैथोलॉजी लैब को उसी भवन में ऊपर स्थापित कर जांच के लिए आधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी। पांच नए डॉक्टर्स की नियुक्ति का निर्णय भी बैठक में लिया गया। बैठक में अपर आयुक्त राघवेंद्र सिंह, उपायुक्त रजनीश श्रीवास्तव, रॉबर्ट नर्सिंग होम के सचिव डॉ. विजय सेन यशलाह, एमवायएच के अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर सहित समिति के सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ