- अनेक प्रकार की गुफाएं और मंदिर जुड़े हुए हैं इस स्मारक से, हरियाली की चादर ओढ़े नजर आया महल
मांडू के दरिया खां महल का अपना इतिहास अद्भुत है। यहां कई पर्यटक प्री वेडिंग शूट के लिए आते हैं। जबकि भारतीय पुरातत्व विभाग ने इस महल का कायाकल्प कर दिया है। पूरे महल में सुंदर बगीचा और आकर्षक रंग-बिरंगे पेड़ पौधे और हरियाली की चादर ओढ़े यह महल रविवार काे खूबसूरत नजर आया।
रविवार काे माैसम ने करवट बदली ताे रिमझिम फुहारे आने लगी। दरयािखां के महल के चाराें ओर तालबाें में भरा पानी जहां नीला नजर आ रहा था ताे आसपास हरियाली ने इसकी सुंदरता में चार चांद लगा दिए है। कई जाेड़े विवाह से पहले यहां आकर फाेटाे शूट करते हैं। इसी संपदाओं काे अपने में समेटे हुए मध्यप्रदेश ऐतिहासिक नगराें में प्राचीन शहर मांडू इन दिनाें पर्यटकाें के लिए आकर्षण का केंद्र है।
इसके साथ ही साथ राजा-रानी के प्रेम का साक्षात साक्षी, सुल्तानों के समय में शादियाबाद के नाम से जाना जाता था, जिसका मतलब है ‘’खुशियों का शहर’’। वास्तव में यह नाम इस जगह को सार्थक करता है।
0 टिप्पणियाँ