आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान में रविवार शाम इंदौर-देपालपुर और बेटमा रोड़ पर संचालित हो रहे ढाबे व दुकानों पर कारवाई की गई जिसमें अवैध तरीके से बिक रही शराब को जब्त कर उन पर आबकारी अधिनियम के तह्त कारवाई की गई।
आबकारी अधिकारी राजीव द्विवेदी के आदेश पर देपालपुर आबकारी टीम द्वारा कई ढाबे और दुकानो पर कारवाई की गई। जिसमें 5 लोगो पर अधिनयम के तह्त केस दर्ज किया गया। इसमें इंडियन ढ़ाबा,पंजाबी ढ़ाबा,युवराज ढ़ाबा पर शराब पिलाने के तह्त केस दर्ज किया गया। वही दुकानो से शराब बेचने के मामले में रोलाय, शंकरपुरा,झलारिया में भूरा लाल पुत्र अम्बाराम निवासी रोलाय व मदन पुत्र अमर सिंह निवासी शंकरपुरा के खिलाफ कारवाई की गई।
इन ढाबो पर हुई सर्चिग
आबकारी विभाग ने कालिका ,बाबा ,श्री ढ़ाबा,धाकड़ और कमल होटल व इंदौर-बेटमा-धार रोड पर स्थित मामा का ढ़ाबा,नागर ,दरबार , याराना , भवानी ढ़ाबा सहित अन्य होटलो पर भी सर्चिग की।
0 टिप्पणियाँ