Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में चूड़ीवाले की पिटाई का मामला:बाणगंगा की घटना पर DIG हुए नाराज, TI से कहा- तुम्हारे कारण पूरे देश में इंदौर की बदनामी हुई है

इंदौर के बाणगंगा में चूड़ी वाले की पिटाई और थाना घेरने वाली घटना से नाराज DIG मनीष कपुरिया ने TI को जमकर लताड़ा। बाणगंगा TI राजेंद्र सोनी पर नाराज होते हुए DIG ने कहा कि तुम्हारे कारण पूरे देश में इंदौर की बदनामी हुई है। तुमने इंदौर को शर्मसार कर दिया है। इंदौर शहर में बढ़ते हुए क्राइम ग्राफ को लेकर DIG ने मंगलवार देर रात 10:30 से लेकर 12:00 बजे तक पुलिस कंट्रोल रूम में सभी थाना प्रभारियों, CSP व ASP की मीटिंग ली। इसमें कई थाना प्रभारियों को फटकार लगाई।

इंदौर शहर में 22 अगस्त को चूड़ी वाले की पिटाई के बाद बाणगंगा थाना प्रभारी की लेटलतीफी और सूचना की कमी के कारण यह पूरा विवाद उलझ गया था। चूड़ी वाले की पिटाई के बाद कुछ लोगों ने 23 अगस्त को सेंट्रल कोतवाली थाना को घेर लिया था। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने ताबड़तोड़ यह सूचना जुटाई की गलती कहां पर हुई। इसमें यह निकलकर सामने आया था कि बीट अधिकारी की ड्यूटी चेंज होने के बाद सूचना TI तक नहीं पहुंच पाई और न ही TI ने इस मामले में स्टाफ से कोई जानकारी ली। खुद ही बयान जारी कर दिया कि पिटाई का VIDEO बाणगंगा क्षेत्र का नहीं है। इसके बाद पूरे देश में इंदौर का VIDEO वायरल हुआ था।

चंदननगर थाना प्रभारी से बोले- आइए हम आप को आइना दिखाते हैं

DIG इंदौर में क्राइम ग्राफ को लेकर खासे नाराज थे। चंदननगर थाना प्रभारी योगेश तोमर को मीटिंग में कहा कि आइए हम आपको आईना दिखाते हैं। आपके यहां अपराध नहीं हो रहे हैं या फिर थाने में आंकड़ों को दिखाया नहीं जा रहा है। वहीं शहर में दो हत्याओं के बाद पुलिस कप्तान भी काफी नाराज नजर आए।

सभी थाना प्रभारी ढंग से काम करें नहीं तो हटा देंगे:DIG
संयोगितागंज थाना प्रभारी और CSP को हत्या के बाद रिस्पांस टाइम में घटनास्थल पर नहीं पहुंचने पर भी DIG ने फटकार लगाई, क्योंकि रेसीडेंसी एरिया में कई अधिकारियों के बंगले हैं। वहीं घटना पश्चिम एसपी के बंगले से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई थी। इस कारण DIG ने संयोगितागंज थाना प्रभारी को भी फटकार लगाते हुए सही समय पर घटनास्थल पर पहुंचने की हिदायत दी। DIG ने स्पष्ट शब्दों में सभी थाना प्रभारियों को ढंग से काम करने के निर्देश दिए हैं, नहीं तो थाने से हटाने की बात कही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ