इंदौर से अहमदाबाद आने-जाने वाली ट्रूजेट एयरलाइंस की फ्लाइट 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक के लिए बंद हो रही है। यह फ्लाइट बंद होने से यात्रियों को थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि फ्लाइट को बंद करने का कारण कमर्शियल बताया जा रहा है।
दरअसल, इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से चलने वाली ट्रू जेट एयरलाइंस की इंदौर से अहमदाबाद के बीच आने और जाने वाली फ्लाइट 31 अक्टूबर तक बंद हो रही है। कंपनी ने लॉकडाउन के बाद 1 सितंबर से ही इंदौर से अहमदाबाद के बीच आने और जाने वाली फ्लाइट का संचालन शुरू किया था, लेकिन अब 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के लिए इसे बंद किया जा रहा है।
कमर्शियल कारण बताई जा रही वजह
इधर, एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रबोध शर्मा ने बताया कि कमर्शियल कारणों के चलते फ्लाइट को बंद किया जा रहा है। इधर, सूत्रों की मानें तो पर्याप्त यात्री नहीं मिलने की बात भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जिन यात्रियों ने फ्लाइट में बुकिंग की थी उन्हें कंपनी ने जानकारी देते हुए रिफंड का विकल्प भी दिया है।
0 टिप्पणियाँ