Header Ads Widget

Responsive Advertisement

12 रुपए में मिलेगा शमी का पौधा:इंदौर में दशहरा पूजन को लेकर वन विभाग की तैयारी; निजी नर्सरी में 50 रुपए से लेकर 150 तक है कीमत

 

वन विभाग द्वारा दशहरे पर पूजा-अनुष्ठान के लिए शमी के करीब 5 हजार पौधे तैयार कराए गए हैं। इनकी कीमत भी काफी कम रखी गई है। शमी के पौधों का दशहरे पर पूजन का महत्व है। इस पौधे की कीमत प्राइवेट नर्सरी में ज्यादा होती है। जिसे वन विभाग की नर्सरी से सिर्फ 12 रुपए में लिया जा सकता है।

बडग़ोंदा में वन विभाग के डिप्टी रेंजर एसके बिल्लोरे ने बताया कि बडगौदा की नर्सरी में करीब 5 हजार पौधों की खेप तैयार की गई है। इन्हें यहां से शहर भेजा जाएगा। अधिकारी के मुताबिक इसकी कीमत भी सिर्फ 12 रुपए रखी गई है।

निजी नर्सरी में 50 रुपए से लेकर 150 तक कीमत
शमी के पेड़ की पत्तियों से बनी आयुर्वेदिक औषधियां 12 से ज्यादा रोगों को ठीक करने के काम आती हैं। शमी के पौधे नर्सरियों में 50 से लेकर 150 रुपए में मिलते हैं। इसका शनि पूजा के साथ अन्य पूजा में भी जयादा महत्व रहता है। फिलहाल, भंवरकुआ की नर्सरी में पौधे भेजना शुरू कर दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ