गुणा। त्योहार का सीजन आते ही फिर मावा की जांच शुरू हो गयी है। शनिवार-रविवार देर रात तहसीलदार और खाद्य विभाग की टीम ने बसों से आये मावे और पनीर की जांच की। यह मुरैना जिले से मंगाया गया था। विभाग ने सैंपल लेकर जआंच के लिए भेजे गए हैं। साथ ही 1.24 लाख की सामग्री जप्त कर ली गयी। लगभग 6 क्विंटल सामग्री जप्त की गई है।
तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा ने बताया कि मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कड़ी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। जारी निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन को लगातार बसों द्वारा मिलावटी मावा एवं खाद्य पदार्थ के परिवहन की सूचना प्राप्त हो रही थी। कलेक्टर फ्रेंक नोबल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं राजस्व के सयुंक्त दल ने रात में बसों की जांच की। टीम ने बस स्टैंड पहुंचकर कई बसों की जांच की।
उन्होंने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस से मावा और पनीर आ रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर जाँच में दल द्वारा बस एकेटी बस सर्विस की बस क्रमांक यूपी 83 सीटी 0988 को रोका गया। उक्त बस की जाँच में डिग्गी में मावा, पनीर, मिल्क केक एवं श्री कृष्णा स्वीट्स के नाम से खाद्य सामग्री मिली। यह सामग्री दल को संदिग्ध लगी। संदिग्ध प्रतीत होने पर सामग्री के बारे पूछताछ की गयी। बस ड्राइवर ने सामग्री के मालिक के बारे में बताया गया की यह सामग्री अशोक जैन, जैन स्वीट्स सदर बाजार गुना का है। ड्राइवर ने फोन कर अशोक जैन को मौके पर बुलाया। अशोक जैन ने यह स्वीकार किया की यह सामग्री उन्होंने ही बेचने के लिए मंगाई है। मुरैना से यह मावा और पनीर मंगाया गया है।
बस में रखी सामग्री से मावा, श्री कृष्णा स्वीट्स, मिल्क केक एवं पनीर के नमूने जाँच हेतु लिए गये। बाकी सामग्री को जप्त किया गया। जप्त की गई सामग्री 6 क्विंटल के आस-पास है। इसकी कीमत लगभग 1.24 लाख रुपये है। टीम ने इस पूरे सामान को जप्त कर लिया। जप्त किये गए सैंपल को जांच के लिए भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्यवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ