अगर आप नेट बैंकिंग करते हैं, तो यह खबर आपको सचेत करने के लिए है। भोपाल में सेना के एक जवान को लोन संबंधी जानकारी सर्च करना मंहगा पड़ गया। एक अनजान नंबर से कॉल आया। आरोपी ने बातों में फंसाकर जवान से उसके मोबाइल फोन एक एप डाउनलोड करवाया। इसके बाद नेट बैंकिंग के माध्यम से आरोपी ने उसके खाते से 15 हजार रुपए भी निकाल लिए।
निशातपुरा पुलिस के अनुसार गोविंद यादव सेना में जवान है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 14 अक्टूबर को वे अपने मोबाइल से ऑनलाइन लोन संबंधी डिटेल खंगाल रहे थे। कुछ देर बाद उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपको लोन संबंधी जानकारी की जरूरत है। आपकी तरफ से एक हमें मैसेज मिला है। बातों ही बातों में गोविंद ने लोन की जरूरत बताई।
इस पर जालसाज ने झांसे में लेते हुए लोन पास कराने का आश्वासन दिलाया। इसके लिए उसने गोविंद से उसके फोन की कुछ जानकारी मांगी। इसके बाद उसने कहा कि आप अपने मोबाइल फोन पर एनी डेस्क नाम का एप डाउनलोड करें। आरोपी ने गोविंद को बोलकर मोबाइल पर नेट बैंकिंग खुलवाई। उसने कहा कि इसके माध्यम से अब वे अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करें। गोविंद ने आरोपी के
कहे अनुसार खाते का बैलेंस चेक किया। इसके बाद आरोपी ने गोविंद का मोबाइल हैक कर लिया। आरोपी ने उसके खाते से तीन बार में 15 हजार रुपए अपने वॉलेट में ट्रांसफर कर लिए। साइबर पुलिस ने जीरो पर कायमी कर केस डायरी निशातपुरा थाने को भेजी है। इस पर ही थाना पुलिस ने असल कायमी कर जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ