Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राहत की खबर:17 महीने में पहली बार इंदौर में 3 दिन से मरीजों की संख्या 0, एक्टिव केस घटकर अब 8

 

फाइल फोटो - Dainik Bhaskar
फाइल फोटो

शहर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण लगभग पूरी तरह से नियंत्रण की ओर है। पिछले तीन दिन से लगातार संक्रमितों की संख्या 0 ही रही है। 17 माह के कोरोना काल में यह पहला मौका है, जब संक्रमितों की संख्या लगातार तीन दिन 0 रही है। खास बात यह कि अब एक्टिव मरीज भी घटकर सिर्फ 8 ही रह गए हैं। ये सभी एसिम्पटोमैटिक हैं।

अब सैंपल टेस्टिंग की भी संख्या घटी है। कुछ समय पहले रोज औसतन 8 से 10 हजार सैंपल टेस्ट किए जाते थे जो अब औसतन 5 हजार किए जा रहे हैं। पिछले तीन दिनों में कुल 15388 सैंपल टेस्ट किए गए। इसमें सोमवार सहित तीन दिन तक संक्रमितों की संख्या 0 रही। दूसरी ओर, वैक्सीनेशन के मामले में इंदौर ने पहले डोज में 100 फीसदी टारगेट पूरा कर लिया है, जबकि दूसरा डोज अभी 55 फीसदी ही हुआ है। इसे भी 100 फीसदी करने पर जोर दिया जा रहा है] लेकिन अब लोग गंभीरता नहीं बरत रहे हैं। अभी 6 लाख से ज्यादा ऐसे लोग हैं] जिनकी ड्यू डेट निकल चुकी है, फिर भी वे दूसरा डोज लगाने आगे नहीं आ रहे हैं।

कलेक्टर मनीष सिंह ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों का पहला डोज लग चुका है, वे दूसरा डोज जरूर लगवाएं और खुद को व दूसरों को सुरक्षित रखें। उधर, मंगलवार को गर्भवती महिलाओं के लिए वैक्सीनेशन होगा। फिर बुधवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दूसरा डोज का वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिला प्रशासन का प्रयास है कि दिसम्बर तक दूसरा डोज का टारगेट पूरा कर लिया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ