इंदौर। पीजीडीएम 2021 बैच के नव प्रवेशित छात्रों के लिए प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड रिसर्च द्वारा दीक्षा आरंभ समारोह -"इनवो-फिएस्टा, 2021" आयोजन हुआ जिसके अंतर्गत देश विदेश के शिक्षाविदों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर नव प्रवेशित छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इससे पूर्व प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. डेविश जैन ने पीजीडीएमए 2021 के नए छात्रों को शुभकामना देते हुए कहा कि पीआईईएमआर पीजीडीएम नई करियर ऊंचाइयों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगा। पीआईईएमआर के निदेशक डॉ मनोज कुमार देशपांडे ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से डेटा एनालिटिक्स पर ध्यान केंद्रित करने वाले ,पीजीडीएम छात्रों के लिए अपेक्षाओं और कैरियर की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के सीओओ डॉ. अनिल वाजपेयी ने छात्रों को उनके सफल करियर की कामना की और बताया कि कैसे बिजनेस एनालिटिक्स पेशेवरों को अल्पकालिक चुनौतियों का सामना करने और दीर्घकालिक लक्ष्यों को पूरा करने में बढ़त मिलेगी।
पीजीडीएम की प्रमुख डॉ. हेमलता चंद्रशेखर ने पीजीडीएम छात्रों को प्रदान की जाने वाली शैक्षणिक और तकनीकी सुविधाओं के बारे में बताया। आईआईएम तथा कई विदेशी विश्वविद्यालयों के शिक्षाविदों ने भी नए छात्रों के समक्ष अपने विचार रखे। इस अवसर पर संस्थान द्वारा "उद्योगों में तकनीकी-प्रबंधकों का भविष्य" विषय पर पैनल चर्चा हुई जिसमें विभिन्न इंडस्ट्रीज के सीईओ एवं एचआर सम्मिलित हुए। पीआईईएमआर की पीजीडीएम संकाय सदस्य और छात्र टीम के साथ डॉ. राजीव रघुवंशी, हेड एडमिशन, डॉ. जॉली मसीह, हेड टेक्नो मैनेजरियल रिसर्च द्वारा सफलतापूर्वक समन्वय और संचालन किया गया।
0 टिप्पणियाँ