Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान द्वारा 23-24 अक्टूबर को दो-दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन

इंदौर।प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्चइंदौर द्वारा जर्मनी के रशफोर्ड एजुकेशन ग्रुप के सहयोग से आगामी 23 - 24 अक्टूबर को  "इनोवेटिव एंड अडाप्टिव मैनेजमेंट स्ट्रैटेजीस फॉर सस्टेनेबल एंटरप्रेंयूरिअलबिज़नेस एंड सोसाइटल ग्रोथ" विषय पर दो-दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। कॉन्फ्रेंस में देश भर के 50 से जयादा संस्थानों के 150  से ज्यादा प्रतिभागी भाग लेंगे तथा अलग अलग अलग विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर नेशनल बिसनेस प्लान कांटेस्ट  स्वावलम्बन” भी आयोजित किया जाएगा जिसमें देशभर के एंटरप्रेन्योर्स अपने नए और यूनिक आइडियाज संस्थान के माध्यंम से देश के समक्ष रखेंगे। कार्यक्रम में देश - विदेश के बड़े संस्थानों के प्रोफेसरअधिकारी अतिथि के रूप में भाग लेंगे। 

प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. डेविश जैन ने बताया की प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान द्वारा पिछले 16  वर्षो से लगातार इस तरह के अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जाता रहा है तथा कोरोना के दौर में भी इसकी निरंतरता नहीं टूटी। पिछले वर्ष यह कांफ्रेंस वर्चुअल  मोड पर आयोजित किया गया था।  डॉ जैन ने कहा कि इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के थीम के पीछे उद्देश्य है कोरोना के बाद समाज जीवन के हर छेत्र में आये बदलावों और चुनौतियों को समझना और उनका बेहतर तरीके से मुकाबला करना है। 

इंटरनेशनल कांफ्रेंस की जानकारी देते हुए प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (पीजी) की सीनियर डायरेक्टर डॉ योगेश्वरी फाटक ने कहा कि इस वैश्विक सम्मलेन में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स  इंडिया  प्राइवेट लिमिटेड के मार्केटिंग हेड ताहिर सैफी हकीम इराक की तिष्क इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ  अर्पिता बासक मालाबार इंवेस्टमेंट्स के एमडी सुमीत नागरफ्लिपकार्ट इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अमृत पाठकसेंट लियो यूनिवर्सिटी फ्लोरिडा ( यूएसए ) के प्रेजिडेंट प्रोफेसर जेफ सेंस आदि दिग्गज अतिथि वक्त के रूप में सम्मिलित होंगे।  

कांफ्रेंस में मन देशी महिला बैंक की चेयरपर्सन चेतना विजय सिन्हा को प्रेस्टीज सोशल एंटरप्रेन्योरशिप अवार्डप्रख्यात सोशल एक्टिविस्ट श्याम  सूंदर पालीवाल को प्रेस्टीज सोशल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्डसिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर निर्माल्य  कुमार को प्रेस्टीज अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।  

डॉ फाटक ने कहा कि इस दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन में कॉन्फ्रेंस की थीम से जुड़े 40  से ज्यादा सबथीम पर देश भर से विभिन्न ख्यातिप्राप्त शैक्षणिक संस्थानों के प्रोफेसररिसर्च स्कॉलर आदि शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत  सभी शोधपत्रों में से हर एक ट्रैक में बेस्ट रिसर्च पेपर भी चयनित किया जाएगा तथा इनमें से सर्वश्रेष्ठ रिसर्च  पेपर को नकद पुरस्कार से प्रदान किया जाएगा । चयनित  शोध पत्रों का प्रकाशन एबीडीसीस्कोपस जैसे विश्वसनीय एवं प्रख्यात डेटाबेस मे लिस्टेड जर्नल्स में किया जायेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ