Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना; चौथे दिन मिली कुछ राहत:3 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीज बढ़कर 31, प्रोटोकॉल पालन करने की अपील

 

तीन दिन में 25 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद चौथे दिन कुछ राहत वाली बात रही। गुरुवार को इसमें कमी आई और सिर्फ 3 नए कोरोना मरीज मिले जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। ये मरीज अलग-अलग अस्पतालोें व कोविड केयर सेंटर में हैं। हाल ही में इनमें जो दो बच्चे मिले थे वे होम आइसोलेट हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।

वैसे पूरे कोरोना काल में अब तक 153230 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं जिनमें 151808 (99.07 फीसदी) ठीक हो चुके हैं। सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि अब जो तीन नए कोरोना मरीज मिले हैं, शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन मरीजों के घरों पर जाएगी और उनकी हिस्ट्री खंगालकर उन्हें कोविड केयर सेंटर में एडमिट कराएगी। खास बात यह कि हाल ही के तीन दिनों में जो 25 पॉजिटिव मिले थे, उनमें दो की ट्रेवल्स हिस्ट्री (मुंबई) मिली थी जबकि कुछ में कांटेक्ट ट्रेसिंग की हिस्ट्री मिली थी। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन दोनों मामलों में बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है।

उधर, दीपोत्सव को चार दिन बचे हैं और बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है। कई स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग का भी उल्लंघन हो रहा तो लोग बिना मास्क के भी देखे जा रहे हैं। दूसरा यह कि वैक्सीन के दोनों डोज लगने के बाद भी लोग फिर कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। हालांकि अब तक जितने भी मिले वे एसिम्टोमैटिक ही हैं और पूरी तरह से ठीक है। अहिल्या चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने सभी दुकानदारों को से अपील की है कि वे अपने यहां के कर्मचारियों का वैक्सीनेशन होने के बाद उन्हें आने दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ