शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत गरीबों के लिए राशन की दुकानों पर भेजा गया चावल बाजारों में बेचा जा रहा है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने एक मामला पकड़ा है। मामले में सूचना मिली थी कि छावनी में कारोबारी श्याम सुंदर गोयल द्वारा राशन की दुकान का चावल सस्ते में खरीदकर महंगे दामों में बेचता है। इस पर गुरुवार को अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर ने टीम को मौके पर भेजा, जहां राशन की दुकान का चावल गाड़ी में लोड कराया जा रहा था, जिसे जब्त कर लिया गया। टीम ने 40 क्विंटल चावल जब्त किया है।
इसके पूर्व टीम ने बुधवार को बांक, चंदननगर क्षेत्र में राशन की दुकान से ग्रेडिंग के नाम पर PDS के चावल की कालाबाजारी करते एक मामला पकड़ा था। तब गाड़ी (एमपी-एलक्यू 9735) में भरा चावल पलक एग्रो इंडस्ट्रीज के प्रबंधक विशाल बुलानी व अवाम मिल के मालिक राजेंद्र श्यानानी को भेजना पाया गया। इस पर टीम ने उन स्थानों से 40 कट्टे चावल जब्त किए थे। इसके साथ ही बांक स्थित राशन की दुकान की जांच की गई तो 25 क्विंटल चावल व 39 क्विंटल गेहूं कम पाया गया। इस पर प्रशासन की ओर से आवश्यक वस्तु अधिनियम व काला बाजारी की धारा में केस दर्ज कराया गया। प्रभारी कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि दोनों मामलों में व्यापारियों पर रासुका की कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ