इंदौर शहर में गुरुवार को डेंगू के 20 नए मरीज मिले हैं। इनमें 6 बच्चे हैं। इसी के साथ डेंगू मरीजों की संख्या 447 हो गई है। 23 एक्टिव मरीज हैं, जिनमें से 18 भर्ती हैं। जो नए मरीज मिले हैं उनमें BSC नर्सिंग हॉस्टल की 2 छात्राएं भी शामिल हैं। इसके अलावा पद्मावती, ट्रेजर टाउनशिप, गुलाब बाग, इंद्रपुरी, भागीरथपुरा, शिरा कॉलोनी, रामकृष्ण बाग, साउथ तुकोगंज, पंत वैद्य कॉलोनी, स्कीम 114, विद्या पैलेस, शहनाई रेसिडेंसी, बालाजी एसके (निपानिया), स्कीम 78, कृष्णबाग में भी मरीज मिले हैं।
यहां भी मिल चुके मरीज
सपना-संगीता रोड, पीपल्याराव, भागीरथपुरा, सुविधि नगर, फिरोज गांधी नगर, न्यू गौरी नगर, भानगढ में मरीज मिले चुके हैं। पिछले हफ्ते दौलतबाग, खजराना, लाहिया कॉलोनी, नेहा, पालदा, साकेत नगर, भंवरकुआ, महालक्ष्मी नगर, वीणा नगर, अरिहंत नगर, श्रीराम नगर, तुलसी नगर, सुखलिया, स्कीम 74, विजय नगर, भाग्यश्री कॉलोनी, जानकी नगर, स्कीम 78, शंग्रिला टाउनशिप, कैलाशपुरी, गांधी नगर, पंचमूर्ति नगर, माली मोहल्ला, बेटमा, सिंगापुर टाउनशिप, अग्रवाल नगर, वसंत विहार, सिलीकॉन सिटी, कालिंदी गोल्ड, विष्णुपुरी, ऋषि नगर, गुलाब बाग, अमितेष नगर, सर्वानंद नगर, इंद्रपुरी, मेघदूत नगर, भाग्य लक्ष्मी कॉलोनी, विजय नगर, साउथ तुकोगंज, बड़ी ग्वालटोली व क्लर्क कॉलोनी में मरीज मिले थे। ये सभी मरीज अब अच्छी स्थिति में हैं।
ऐसे ही सिलीकॉन सिटी, अन्नपूर्णा, द्वारकापुरी, विदुर नगर, शिव सिटी, एलआईजी, सदर बाजार, रामबाग, वैशाली नगर, लोधी मोहल्ला, दशरथ बाग, सुंदर नगर, शांति नगर, नेमी नगर, ब्रज विहार, परिवहन नगर, सुखलिया, नंदा नगर, खजराना, एकता नगर,ओमेक्स सिटी में, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में लिंबोदी, नायता मुंडला व देपालपुर, भवानी नगर, विजय नगर, सुखलिया, स्कीम 114, इंडेक्स सैटेलाइट, पद्मावती, ब्रजनयनी, पालिया, बर्फानी धाम, ग्रीन वैले, साकेत, मंगल सिटी, स्कीम 134, लिम्बोदी, इंद्रपुरी, परदेशीपुरा, पद्मावती कॉलोनी, कुंदन नगर, तेजाजी नगर, ट्रेजर टाउनशिप, भोलाराम उस्ताद मार्ग, स्कीम 114, भगवती नगर, जनता क्वार्टर, नेहरू नगर, एमआईजी, आम्बेडकर नगर, लाड कॉलोनी, पल्हर नगर व हाट पीपल्या क्षेत्र में मरीज मिले थे।
ठहरे पानी में पनपता है डेंगू मच्छर
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल ने बताया कि डेंगू का मच्छर घरों के आसपास ठहरे पानी में पनपता है। डेंगू एडीज इजिप्टी (मादा मच्छर) के काटने से फैलता है। यह स्थिति तब बनती है, जब घरों में या आसपास एक ही स्थान पर बहुत दिन से पानी जमा हो। जैसे कूलर, वॉश एरिया, सिंक, गमलों में पानी जमा रहता है, जो डेंगू का कारक बनता है।
दिन में काटते हैं डेंगू के मच्छर
एडीज मच्छर पानी जमाव होने की स्थिति में सक्रिय हो जाते हैं। इन मच्छरों की प्रकृति यह है कि ये दिन में ही काटते हैं। तेज बुखार, शरीर पर लाल चकत्ते पड़ना, सिर, हाथ-पैर और बदन में तेज दर्द, भूख न लगना, उल्टी-दस्त, गले में खराश, पेट में दर्द और लिवर में सूजन इसके लक्षण हैं।
0 टिप्पणियाँ