Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भक्त ने खजराना गणेश में दिए चांदी के 5 मुकुट:गणेश प्रतिमा, रिद्धि-सिद्धि और शुभ-लाभ को पहनाए गए मुकुट, भक्त ने पहचान नहीं बताई

 

खजराना गणेश मंदिर में नवरात्रि पर भक्त ने चांदी के पांच मुकुट अर्पित किए हैं। भक्त ने अपनी पहचान नहीं बताई। सभी मुकुटों का वजन 6.212 kg है। मुकुट मुख्य गणेश प्रतिमा, रिद्धि-सिद्धि और शुभ-लाभ को पहनाए गए।

मुख्य पुजारी पं. अशोक भट्‌ट ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे एक भक्त परिवार ने ये मुकुट अर्पित किए। साथ ही नाम गुप्त रखने की बात कही। पांचों मुकुट खूबसूरत डिजाइन के साथ बनाए गए, जिन्हें प्रतिमाओं को पहनाने के बाद और निखार आ गया है। वैसे जिस प्रकार मुकुटों की डिजाइन व खूबसूरती है, ऐसे मुकुट अकसर इंदौर या मुंबई के कारीगरों द्वारा ही बनाए जाते हैं। शुद्ध चांदी से निर्मित इन सभी मुकुटों की कीमत 4.21 लाख रुपए है।

पुजारी का कहना है कि भक्त परिवार ने मुकुट भेंट कर पहचान गुप्त रखने को कहा।
पुजारी का कहना है कि भक्त परिवार ने मुकुट भेंट कर पहचान गुप्त रखने को कहा।

उधर, मंदिर में आज नवरात्रि को लेकर सुबह से ही आवाजाही रही। यहां पूर्व की तरह प्रोटोकॉल के तहत दर्शन किए जा रहे हैं। मुख्य गेट से सोशल डिस्टेंसिंग व सैनेटाइजर का पालन कर एक बार में 6-6 भक्तों को एंट्री दी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ