Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ननि कमिश्नर नाराज:इंदौर में गंदगी पर फीडबैक फाउंडेशन पर 50 हजार की पैनाल्टी, दरोगा और सहायक दरोगा का 1 माह का वेतन काटा

 

नगर निगम आयुक्त बुधवार सुबह अचानक विजयनगर इलाके में दौरा करने पहुंच गईं। यहां उन्हें गंदगी को लेकर कई अनियमिताएं मिलीं। इस मामले में उन्होंने गार्डन में उचित सफाई व्यवस्था नहीं होने पर 50 हजार की पैनाल्टी लगाई। इसके साथ ही दरोगा और सहायक दरोगा का एक माह का वेतन भी काटने के निर्देश दिए।
निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल सुबह 7:30 बजे से जोन क्रमांक 6 एवं 7 पहुंच गई। यहां जोन 7 के विजयनगर पंचमुखी हनुमान स्कीम नंबर 54 मेघदूत गार्डन के सामने आनंद मोहन माथुर सभागृह के आसपास MR 11 क्षेत्र में सफाई व्यवस्था गार्डन आदि में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाए जाने पर एनजीओ संस्थान फीडबैक फाउंडेशन पर रु 50 हजार की पैनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। वे यहां सफाई व्यवस्था नहीं होने पर काफी नाराज दिखीं।
दरोगा और सहायक दरोगा पर गाज
कमिश्नर ने इस दौरान दरोगा निलेश कांजीय और सहायक दरोगा अर्जुन धोलपुर पर लापरवाही बरतने पर एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिए। वही सीएसआई राम मनोहर गोसर का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। कमिश्नर ने यहां कहा कि 2 नवंबर को अपर आयुक्त क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे तथा दिए गए निर्देश अनुसार सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो संबंधित दरोगा एवं सीएसआई पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ