Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नवरात्रि आज से:भोपाल में 500 पंडालों में विराजेंगी मां दुर्गा; गरबा होगा लेकिन खेल, मनोरंजन और सांस्कृतिक इवेंट नहीं हो सकेंगे; चल समारोह पर भी पाबंदी

 

राजधानी में कमर्शियल गरबा नहीं होगा। कॉलोनी-मोहल्ला के पंडालों में गरबा करने की छूट दी गई है। - Dainik Bhaskar
राजधानी में कमर्शियल गरबा नहीं होगा। कॉलोनी-मोहल्ला के पंडालों में गरबा करने की छूट दी गई है।

राजधानी भोपाल में करीब 500 पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं विराजित की जाएंगी। यहां रात 10 बजे तक गरबा भी होगा, लेकिन खेल, मनोरंजन और सांस्कृतिक इवेंट नहीं हो सकेंगे। चल समारोह निकालने पर भी पाबंदी है। गाइडलाइन का पालन कराने के लिए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी SDM और तहसीलदारों को जिम्मेदारी सौंपी है। इधर, पंडाल में अस्थायी बिजली कनेक्शन लेना जरूरी है। बिजली कंपनी की विजलेंस टीमें निरीक्षण करेंगी। यदि सीधे तार डालकर बिजली चलते मिली तो आयोजक पर बिजली चोरी का केस बनेगा।

MP में कोरोना संक्रमण कम होने के कारण सरकार ने इस बार नवरात्रि में कुछ छूट दी है, लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपाय किए जाने जरूरी किए हैं। खासकर पंडाल में मां के दर्शन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना जरूरी होगा।

आधे से ज्यादा स्थानों पर पहले से सजे पंडाल

नवरात्रि को लेकर गाइडलाइन ऐन वक्त पर जारी हुई। इस कारण दुर्गा उत्सव समितियां पशोपेश में रही। कई समितियों ने गाइडलाइन आने से पहले ही पंडाल सजा लिए। कुछ पंडाल को भीड़ वाले इलाके या सड़कों पर ही बना दिए गए हैं, जबकि गणेशोत्सव के दौरान जारी हुई गाइडलाइन में पंडाल निर्धारित लंबाई-चौड़ाई में ही बनाने के आदेश थे। वहीं, सड़क या भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पंडाल बनाने पर मनाही थी।

ये छूट रहेगी

  • कॉलोनी, मोहल्ला और सोसायटियों में दुर्गा पंडालों में गरबा हो सकेगा। कलेक्टर को सूचना देना जरूरी रहेगा।
  • पंडाल में डीजे, बैंड या ढोल बजाने की छूट है, लेकिन रात 10 बजे तक ही।

इनकी मनाही

  • POP (प्लास्टर ऑफ पेरिस) की प्रतिमाएं प्रतिबंधित हैं। मिट्‌टी की प्रतिमाएं ही विराजित की जा सकेंगी।
  • पंडाल में किसी भी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।
  • चल समारोह प्रतिबंधित रहेंगे।
  • कमर्शियल गरबा नहीं होगा। हर साल शहर में 20 से ज्यादा बड़े स्थानों पर कमर्शियल गरबा होता है, जहां लाखों लोग शामिल होते हैं।

सुरक्षा और सफाई के लिए कर्मचारी तैनात
पंडाल और दुर्गा मंदिरों के आसपास सुरक्षा और सफाई के लिए पुलिस-निगमकर्मी तैनात रहेंगे। डीआईजी इरशाद वली ने प्रत्येक पंडाल में ड्यूटी लगाई है। वहीं, निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी ने सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीमें तैनात की है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने गाइडलाइन के उल्लंघन की स्थिति में कार्रवाई करने को SDM और तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ