Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में 72 घंटों में 25 पॉजिटिव:तीसरे दिन भी मिले 8 नए पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 30, दोनो डोज के बाद भी संक्रमित

 

शहर में सोमवार कोरोना के 9 नए पॉजिटिव, मंगलवार को 8 और बुधवार को भी 8 पॉजिटिव पाए गए। इस तरह 72 घंटों में 25 नए पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हो गई है। अचानक मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। अब गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमें 8 नए मरीजों के घरों पर जाएगी और उनकी हिस्ट्री खंगालकर उन्हें कोविड केयर सेंटर में एडमिट कराएगी। संकेत हैं कि इनमें से कुछ हाल ही में आए पॉजिटिव लोगों के नजदीकी हो सकते हैं तथा कुछ की ट्रेवल हिस्ट्री भी हो सकते हैं। दीपोत्सव के पूर्व अचानक पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ चिंता भी बढ़ गई है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें।

खास बात यह कि अभी तक दो बच्चे चपेट में आए हैं, इसके चलते जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। दूसरी ओर इनके अलावा दो दिन में बाकी जो 15 लोग थे, इन सभी को भी वैक्सीन लग चुुकी थी। हालांकि ये सभी मरीज एसिम्टोमैटिक हैं। एयरपोर्ट पर जो बुजुर्ग महिला पॉजिटिव पाई गई थी, वह बिजलपुर की रहने वाली है। उसे भी दोनों डोज लग चुके थे। अब बुधवार को जो 8 नए पॉजिटिव पाए गए, उनकी भी वैक्सीन के बारे में जानकारी ली जाएगी। बहरहाल, अब दीपोत्सव को 5 दिन बचे हैं और बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है। इसे लेकर दुकानदारों के साथ आमजन को खास एहतियात रखना होगी। इसके तहत कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा।

दरअसल भले जिले में पहले डोज का वैक्सीनेशन 100 फीसदी हो गया हो लेकिन 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों को अभी वैक्सीन नहीं लगी है। दूसरी ओर 7 लोगों में डेल्टा के नए वैरिएंट AY-4 के मिलने से भी चिंता बढ़ी है। ऐसे ही सड़क मार्ग पर बाहर से आने वाले यात्रियों के कोरोना टेस्टिंग का कोई सिस्टम नहीं है जबकि नया वैरिएंट AY-4 सबसे पहले महाराष्ट्र में मिला था और इन दिनों केरल में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है। इधर, बुधवार को रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, खजराना मंदिर सहित कई स्थानों पर फिर से कोरोना टेस्ट शुरू किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ