पुलिस ने नोटों की बारिश का झांसा देने वाले एक फर्जी तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। जो लोगों से इस पूजा के नाम पर लाखों रुपए लेता और धुआं आदि कर ऊपर रखे बैग से आठ हजार रुपए गिराने के बाद भूत की वेशभूषा वाले साथी से डराकर भगा देता था। पूजा ढाई से 10 लाख तक की कराते थे।
ढाई लाख की पूजा में ढाई हजार के नोट गिराते और 4 लाख की पूजा में 4 हजार के। इंदौर में कई लोगों को ठगने वाले नकली आईपीएस व छोटू महाराज भी शिकार बने। उनसे 8 लाख ठगे। एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि आरोपी विष्णु कुशवाह सिंचाई विभाग में ड्राइवर था। कई निजी कंपनियों में भी काम किया। भूत बनने वाले साथी का नाम राहुल बताया है। बता रहा है कि राहुल की कोरोना से मौत हो चुकी है।
ऐसे देते थे झांसा; एक लाख दोगे तो 25 लाख रुपए की बारिश कराएंगे
विष्णु ने पुलिस को बताया तंत्र क्रिया पर विश्वास रखने वालों को पूजा से पहले मानसिक रूप से तैयार करते। उज्जैन या आसपास की दुकानों से कई तरह का कीमती सामान बुलवाते। इसके नाम पर 8 लाख रुपए तक वसूल किए जाते।
- ग्राहक को अपने द्वारा तय स्थान जहां पेड़ या ऊपर मंजिल हो, वहां बुलाया जाता है।
- यहां विष्णु एक साथी को ‘भूत’ बनाकर कुछ नकदी का बैग देकर बैठा देता था।
- ग्राहक को कड़ी हिदायत देता कि पूजा के दौरान बुरी शक्तियां आएंगी, डरना नहीं है। आसन छोड़ा तो पूजा खंडित हो जाएगी। फिर लोबान में जला कपूर रख देता, इससे खूब धुआं हो जाता।
- कुछ नोट गिराने के बाद भूत बना साथी आता और डराकर सबको भगा देता था।
बदनावर में है गुरु उसने दो भूत बना रखे हैं, विष्णु ने बताया कि उसका गुरु बदनावर में है। उसने भी ऐसे ही दो नकली भूत बना रखे हैं, एक काला और एक सफेद है।
0 टिप्पणियाँ