आईपीएल की नई टीमों के लिए सोमवार को लगी बोली में इंदौर ने फिर अपनी ताकत दिखाई। गुवाहाटी, कटक और धर्मशाला जैसे शहरों के बीच सिर्फ इंदौर के लिए बोली लगाई गई, वह 4790 करोड़ रुपए की। हालांकि सफलता नहीं मिली, लेकिन इंदौर बोली लगने वाले व्यापारिक घरानों की तीसरी सबसे बड़ी पसंद बनकर उभरा। बोली लगाने वाले आठ बड़े ग्रुप ने लखनऊ, अहमदाबाद के बाद केवल इंदौर ब्रांड को ही इस योग्य माना और इसके लिए बोली लगाई। बोली लगाने वाले सबसे बड़े ग्रुप आरपीएसजी ने अहमदाबाद व लखनऊ के बाद इंदौर को ही चुना।
गुवाहाटी, कटक, धर्मशाला को छोड़ा
- होलकर स्टेडियम हर लिहाज से बेहतर माना जाता है, 27 हजार की क्षमता वाला यह मैदान हर मैच में हाउसफुल रहा है।
- यहां हर मैच में दर्शक मिलते हैं, टेस्ट मैच में जब हर स्टेडियम खाली रहता है, तब भी यहां पूरा खचाखच भरा रहा।
- देश के मध्य में स्थित है इंदौर, सभी जगह की कनेक्टिविटी है
व्यावसायिक सफलता ही पैमाना
बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले का मानना है कि इंदौर में बीते सालों में आईपीएल मैच दर्शक के साथ ही व्यावसायिक रूप से सफल रहे हैं। सबसे साफ शहर है, इमेज काफी बेहतर है और व्यावसायिक रूप से भी यह तेजी से बढ़ रहा है। इससे यह पसंदीदा है।
0 टिप्पणियाँ