देश के सबसे बड़े दानवीरों की सूची गुरुवार को एडलगिव हुरून ने जारी कर दी है। इसमें पहली बार मप्र के दानवीर को शामिल किया गया है। कोल कारोबारी विनोद अग्रवाल पांच करोड़ से अधिक दान करने वाले कुल 95 की सूची में 66वें नंबर पर हैं। उन्होंने सालभर में 11 करोड़ की राशि हेल्थ सेक्टर में दान की है।
वहीं बीते तीन सालों में वे 35 करोड़ रुपए दान कर चुके हैं। इससे पहले देश के एक हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति वाले सबसे अमीरों की जारी सूची में अग्रवाल 2900 करोड़ की संपत्ति के साथ 594वें नंबर पर थे, लेकिन दान में वह इस सूची में देश के कई बड़े अमीरों से आगे निकल गए हैं।
पतंजलि ग्रुप के आचार्य बालकृष्ण 10 करोड़ के दान के साथ उनसे नीचे 70वें नंबर पर हैं। वहीं टॉप 11 नए दानवीरों में अग्रवाल नौवें नंबर पर हैं। पहले नंबर पर शेयर निवेशक राकेश झुनझुनवाला 50 करोड़ के दान के साथ पहले नंबर पर हैं। इस सूची में अभिनेता अक्षय कुमार 26 करोड़ के दान के साथ चौथे नंबर पर और अमिताभ बच्चन 15 करोड़ के दान के साथ छठे नंबर पर हैं।
विप्रो के अजीम प्रेमजी हर दिन दे रहे 27 करोड़ का दान
विप्रो ग्रुप के अजीम प्रेमजी ने सालभर में 9713 करोड़ रुपए का दान किया है, यानी हर दिन 27 करोड़ की राशि दान की है। देश के सबसे बड़े दानवीर होने के साथ ही उन्हें इस सूची में सेंचुरी का सबसे बड़ा दानवीर बताया गया है। वहीं 1263 करोड़ के दान के साथ एचसीएल टेक्नोलॉजी के शिव नाडार दूसरे नंबर पर और देश के सबसे बड़े अमीर मुकेश अंबानी 577 करोड़ के दान के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं देश के दूसरे बड़े अमीर गौतम अडानी 130 करोड़ के दान के साथ इस सूची में आठवें नंबर पर हैं।
जरूरतमंदों की मदद करना मेरे जीवन का अहम हिस्सा : अग्रवाल
सब मानते हैं कि भगवान के करोड़ों हाथ हैं, जिससे वो मदद करता है, पर वो हाथ और कोई नहीं हम सब लोग ही हैं। इसीलिए हमें अपनी क्षमता अनुसार अपने देश, शहर, समाज और जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहिए। इसे मैं अपना कर्तव्य समझता हूं और ये मेरे जीवन का बहुत अहम हिस्सा है।- विनोद अग्रवाल
0 टिप्पणियाँ