BJP ने खण्डवा लोकसभा उपचुनाव के लिए चुनाव संचालन समिति घोषित कर दी है। 9 सदस्यों की समिति में खंडवा MLA देवेंद्र वर्मा संयोजक, हर्षवर्धनसिंह चौहान व अर्चना चिटनिस सह संयोजक नियुक्त किए गए है। चुनाव संचालन समिति की घोषणा BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने की है।
समिति में बागली विधायक पहाड़सिंह, मांधाता विधायक नारायण पटेल, नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर, पंधाना विधायक राम दांगोरे, बड़वाह के पूर्व विधायक हितेंद्र सोलंकी, भीकनगांव के पूर्व विधायक धूलसिंह डाबर, नेपानगर की पूर्व विधायक मंजू दादू, मांधाता चुनाव हार चुके नरेंद्रसिंह तोमर शामिल है। इसी तरह लोकसभा उपचुनाव में दावेदार रहे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजपालसिंह तोमर को भी चुनाव संचालन समिति का सदस्य बनाया गया है।
- ‘छोटे कद’ वाले नेताजी से नाराज है MLA वर्मा
खंडवा MLA देवेंद्र वर्मा जिले व संसदीय क्षेत्र के मुख्यालय पर है, बावजूद अब तक बनी चुनाव समितियों और कार्यभार में उनकी उपेक्षा होती रही। खास बात तो यह है कि, ‘छोटे कद’ वाले विधानसभा में नवप्रवेशित नेताजी ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था। यहीं नहीं, नामकरण की राजनीति में नुकसान भी उठाना पड़ा।
0 टिप्पणियाँ