इंदौर:सशक्त महिलाओं ने मतदान हेतु कसी कमर खंडवा उप निर्वाचन 2021 के तहत आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान की श्रृंखला में महिलाओं ने एकत्रित होकर इंदौर संभाग के खरगोन जिले के सनावद नगर में पिंक रैली का आयोजन किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री दिव्यांक सिंह के मार्गदर्शन में अनुभाग बड़वाह एवं भीकनगांव में निरंतर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। महिला बाल विकास विभाग एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ ही समस्त अधिकारी कर्मचारी महिला, पुरुष सभी पिंक वस्त्र धारण कर निकल पड़े मतदान जागरण हेतु। कन्या हाई स्कूल से मोरटक्का चौराहा,भवानी माता रोड़, सुभाष चौक, खरगोन रोड से कन्या शाला में समाप्त हुई नगर के वार्ड क्रमांक 11, 12, 15 एवं 16 को कवर किया गया। 1 किलोमीटर लंबी इस रैली में नगर पालिका सनावद के माध्यम से प्रचार रथ आगे एवं पीछे दोनों और चल रहा था जिसमें मतदाता जागरूकता की अपील लाउडस्पीकर के माध्यम से चल रही थी। रैली में जिला पँचायत के नीरज अमझरे,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री ओपी शर्मा, सीएमओ श्री भूरा बीआरसी दशरथ पवार श्री शिंदे उपस्थित रहे। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा द्वारा समस्त उपस्थित जनसमूह को मतदान की शपथ दिलाई।
0 टिप्पणियाँ