Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मंत्री श्री सिलावट के प्रयासों से चिकित्सालय को पीडियाट्रिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पीटल के रूप में विकसित करने की मिली स्वीकृति

इंदौर के चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र को पीडियाट्रिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पीटल के रूप में विकसित करने हेतु शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। शीघ्र ही पीडियाट्रिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पीटल तैयार होने से इंदौर को चिकित्सा के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलेगी। उल्लेखनीय है कि जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के उन्नयन हेतु निरंतर प्रयास किये थे। इस कार्य में पाँच करोड़ रूपये व्यय किया जायेगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर से प्रस्तावित योजना की डीपीआर शीघ्र बनवाकर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ