*लोकार्पण कार्यक्रम में इंदौर एयरपोर्ट से वर्चुअली शामिल हुये मुख्यमंत्री श्री चौहान*
इंदौर:प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 64 हजार करोड़ रूपये की पी.एम. आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन का शुभारंभ किया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान इंदौर एयरपोर्ट से वर्चुअल रूप से लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुये। इस अवसर पर सांसद संसदीय क्षेत्र खजुराहो श्री बी.डी. शर्मा, श्री राजेश सोनकर, श्री गौरव रणदिवे, श्री प्रमोद टंडन, इंदौर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, आईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। इंदौर जिला चिकित्सालय से चिकित्सकगण भी वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुये।
लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नया भारत वह है जहां आभाव से बढ़कर हर आकांक्षा की आपूर्ति के लिये कार्य किया जाये। इसी दिशा में सम्पूर्ण देश के स्वास्थ्य ढांचे को एकरूपता प्रदान करने के लिये प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू किया जा रहा है। इस मिशन के तहत सम्पूर्ण देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को उच्च स्तर बनाया जा सकेगा साथ ही समाज के सभी वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़ रही सुविधाओं के साथ मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ की सीटों में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। यह योजना ना केवल देश का हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर बनायेगी बल्कि रोजगार के नये अवसरों का भी सृजन करेगी।
0 टिप्पणियाँ