ड्रग्स की तस्करी के लिए पिता-पुत्र, बच्चों का इस्तेमाल करते थे। इसके लिए इन्होंने आजाद नगर में एक टोली बना रखी थी। ये नीमच-मंदसौर से ड्रग्स लाते थे और बच्चों से ही इनकी डिलीवरी कराते थे। आजाद नगर पुलिस के मुताबिक, बदमाश रफीक उर्फ नाना और उसके बेटे जफर लाला का सोमवार को रिमांड खत्म हो गया। दोनों को कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए, लेकिन शाम अधिक होने से उन्हें जेल में नहीं लिया गया। अब मंगलवार को दोनों को जेल भेजा जाएगा।
पुलिस को गुमराह करने के लिए बड़वाह पहुंचाया
रफीक से मिली ब्राउन शुगर की लिंक पता करने के लिए पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बड़वाह के कुछ तस्करों के नाम बताए। टीम उसे बड़वाह लेकर पहुंची तो वहां ऐसा कोई तस्कर नहीं मिला। बाद में उसने मंदसौर से ब्राउन शुगर खरीदकर लाने की बात कबूली। वहीं रफीक का एक और बेटा नशे का आदी है, जो वर्तमान में एक रिहैब सेंटर में भर्ती है। रफीक से ब्राउन शुगर और जफर से जहरीली शराब मिली है।
0 टिप्पणियाँ